बांसवाड़ा : खूनी जंग में तब्दील हुआ पानी के लिए उठा विवाद, दो गुटों के 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा

कब कोई मामूली विवाद बड़ी जंग में तब्दील हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं जिसका एक नजारा देखने को मिला बांसवाडा के दानपुर थाने के कदवाली गांव में जहां सरकारी टंकी के पानी को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में विवाद हो गया जो बढ़ते हुए खूनी जंग में तब्दील हुआ। मामले में दानपुर थानाधिकारी कांतिलाल मईड़ा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस इस कार्रवाई में पूरी सावधानी बरत रही है।

यह मामला 11 जून की रात का है। नल से जलापूर्ति को लेकर कदवाली निवासी राजकुमार और मीना के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों की कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान जमकर मारपीट की और पथराव भी किया, जिसमें लोगों को चोंटे भी आई हैं। इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दी। मामले में मीना ने 26 जनों और राजकुमार ने 7 जनों के खिलाफ परस्पर मुकदमे दर्ज कराए। पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस मामले को लेकर एक पक्ष की ओर से पुलिस को कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया गया हैं।