सलमान को मिल रहें VVIP ट्रीटमेंट पर जेल प्रशासन ने दिया जवाब

बॉलीवुड भाईजान सलमान खान की जमानत अर्जी पर जोधपुर सेशन कोर्ट में आज यानी की शनिवार को कोर्ट फैसला शुरू हो चुका है। कोर्ट के अंदर दोनों पक्षों में बहस पूरी हो चुकी है। 1 घंटे के बाद जज सलमान खान की जमानत पर अपना फैसला सुना सकते है। कोर्ट रुम के अंदर सलमान खान की बहन अलवीरा, अर्पिता खान और शेरा मौजूद है। गुरूवार सलमान खान के वकीलों ने जमानत याचिका दाखिल कर दी थी। वही मीडिया में खबरें वायरल हो रही है कि सलमना खान को जोधपुर जेल में में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

बता दें खबर आ रही हैं कि सलमान खान अपने बैरक में एयर कूलर के साथ सो रहे हैं। सलमान खान के लिए खास ये एक अस्थायी व्यवस्था की गई है। जोधपुर जेल के उप महानिरीक्षक और जेलर के परिवार वालों ने सलमान खान से मुलाकात की और उनके बच्चों ने सलमान के साथ सेल्फी भी ली। इसके अलावा वहां मौजूद कई पुलिस वालों ने भी सलमान के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की। इतना ही नहीं सलमान खान पहले दिन जेल में वातानुकूलित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कमरे में बैठे थे जिसमें कई टीवी सेट भी लगे थे। वहां पर उन्हें जेल के शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी भी दी थी और आधी रात तक वो सलमान खान के साथ ही रहे।

इस मामले पर जेल प्रशासन ने बयान देकर इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज किया है। जेल प्रशासन ने कहा- जेल के अंदर कोई मोबाइल फोन ले जाने या सेल्फी लेने की इजाजत नहीं है। बाहर का कोई खाना अंदर नहीं आ रहा है। जेल प्रशासन उन्हें जेल में बना खाना परोस रहे हैं। हलाकि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमे सलमान एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे थे और उनके सामने दो अधिकारी बैठे हुए दिखे। तस्वीर सामने आने पर जेल अधीक्षक ने अफसरों को फटकार लगाई थी।