दिल्ली सरकार ने ब्लैक फंगस मरीजों को दी राहत, निजी अस्पतालों में भी निशुल्क होगा ऑपरेशन

कोरोना के कहर के साथ ब्लैक फंगस भी बड़ी आफत बना हुआ हैं। ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) एक ऐसी बीमारी है जिसका समय पर इलाज होना जरूरी है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के काम किया हैं जिसके अनुसार अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को अब निजी अस्पताल में भी निशुल्क ऑपरेशन कराने की सुविधा मिलेगी। कैशलेस हेल्थ स्कीम के तहत वह अपना ऑपरेशन निशुल्क करा सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही मिलेगी।

पैनल वाले अस्पतालों में यह मरीज अपना इलाज करा सकेंगे। इस बाबत दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों में मरीजों की अधिक संख्या के चलते कई बार सर्जरी की तारीख मिलने में समय लग जाता है, चूंकि ब्लैक फंगस का इलाज समय पर होना जरूरी है। ऐेसे में सरकारी अस्पतालों में भर्ती जिन मरीजों को ऑपरेशन की तारीख सात दिन से आगे की मिलगी उनको सर्जरी के लिए पैनल वाले निजी अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है।

कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस के चलते अब तक दिल्ली में 252 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 1734 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इनमें से 519 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से करीब 300 से ज्यादा मरीजों को आंख या नाक की सर्जरी करानी पड़ी। अभी भी दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में 900 से ऊपर मरीजों का उपचार चल रहा है।