PM नरेंद्र मोदी की जीत पर देश में ही नहीं विदेशों में भी समर्थकों ने मनाया जश्‍न, देखे तस्वीरें

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचंड लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद, हिंदू गौरव और ‘नये भारत' के मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। चुनाव आयोग से मिल रहे नतीजों के मुताबिक बीजेपी 303 जीती है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल उसके सहयोगी लगभग 350 सीटों पर जीत हासिल करते हुए दिख रहे है। एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर विजय हासिल की थी। जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी देश के तीसरे और पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री है जो लोकसभा में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे। इस चुनाव के नतीजों से फिर जाह‍िर हो गया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। पीएम मोदी के नाम पर हुए इस चुनाव में कई जगह ऐसे लोगों ने भी संसद तक पहुंचने में कामयाबी पाई, जिनकी जीत को लेकर राजनीतिक पंडित सुनिश्चित नहीं थे और न ही क्षेत्र की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता थी।

जीत के बाद क्या कहा पीएम मोदी ने

वही जीत के बाद पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में देशवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'आपने फकीर की झोली उम्मीदों से भर दी है। हमने नये भारत के निर्माण के लिये जनादेश मांगा था और लोगों ने हमें इसके लिये आशीर्वाद दिया है।' उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ खचाखच भरे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत में पहली बार मतदान का प्रतिशत इतना रहा है और अब दुनिया को भारतीय लोकतंत्र की ताकत को पहचानना होगा।' उन्होंने यह भी कहा कि ‘मेरे जीवन का हर पल' और ‘मेरे शरीर का हर कण' देश की भलाई के लिये समर्पित है। उन्होंने विरोधी दलों से भी चुनाव अभियान की कटुता को भुलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा ,‘‘हमें आगे बढना होगा। हमें सभी को साथ लेकर चलना होगा, विरोधियों को भी । हमें देश के हित में काम करना है ।''

लोकसभा चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि लोगों ने सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर वोट डाला और इसमें बीजेपी के प्रत्‍याशियों को एकतरफा जीत मिली, जिसे लेकर बीजेपी समर्थकों में जबरदस्‍त उत्‍साह देखा गया। पीएम मोदी के दोबारा इस पद पर काबिज होने का मार्ग प्रशस्‍त होने के बाद समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशियां मनाई और एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं। विदेशों में भी इसका जश्‍न देखने को मिला। लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके घटक दलों की शानदार जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी तो विदेशों में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी नतीजे आने के बाद खुशी से झूठ उठे।