कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल डील पर एक लीक ईमेल का हवाला देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) पर गोपनीयता कानून उल्लंघन का आरोप लगाया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर लॉबिस्ट की तरह काम करने का आरोप लगा दिया।
प्रसाद ने कहा, 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पीसी बेशर्मी और गैरजिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। झूठ की मशीन से और कुछ उम्मीद नहीं। जमीन लूटने में बेल पर हैं। राहुल को एयरबस का इंटरनल ईमेल किसने भेजा? विपक्ष में रहते हैं तो दलाली से और सत्ता में भ्रष्टाचार से कमाते हैं।' केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'एयरबस खुद ईमेल मामलों में शक के घेरे में है। राजीव तलवार के एकाउंट में एयरबस ने सौ करोड़ ट्रांसफर किया जैसा मीडिया रिपोर्ट में है। उस कंपनी का ईमेल लेकर राहुल घूम रहे हैं। राहुल उस विदेशी कंपनी के लॉबिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं जो कंपनी भ्रष्टाचार में शक के दायरे में है।'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि इस मामले में एक के बाद एक सच सामने आ रहे हैं। पहले प्राइस की बात हुई, फिर रक्षा मंत्री ने कहा हमें नहीं मालूम, इसके बाद ओलांद की बात सामने आती है। उन्होंने साथ ही कहा, 'पीएम मोदी ने गोपनियता कानून का उल्लंघन किया है। पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। प्रधानमंत्री के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई होनी चाहिए।'
उन्होंने कहा कि एयरबस कंपनी के एक कर्मचारी ने ईमेल लिखा है कि फ्रांस के डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस में अनिल अंबानी (Anil Ambani) ने 10 दिन पहले ही डील होने का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी पर अब भ्रष्टाचार का ही नहीं बल्कि ऑफिशल सीक्रेट ऐक्ट के उल्लंघन का भी आरोप है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल डील (Rafale Deal) में पीएम मोदी (PM Modi) पर पद और गोपनीयता की शपथ को भंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'अनिल अंबानी फ्रांस के रक्षा मंत्रालय में गए थे और उस मीटिंग में साफ बोला कि मोदी फ्रांस आएंगे तो एमओयू साइन होगा। इस एमओयू में में अनिल अंबानी का नाम होगा। फॉरेन सेक्रेटरी को नहीं मालूम, रक्षा मंत्री को नहीं मालूम, एचएएल को नहीं मालूम, फॉरेन सेक्रेटरी कह रहे हैं कि डील पर चर्चा हो रही है, लेकिन डील होने के 10 दिन पहले अनिल अंबानी को मालूम है।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल पर बचाने और छिपाने का काम हो रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी सुरक्षा डील हो रही है और इसके बारे में रक्षा मंत्री को नहीं मालूम, रक्षा सचिव को इस बारे में नहीं मालूम पर अनिल अंबानी को इस बारे में मालूम होता है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं।