पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack ) के बाद पूरा देश जब गम में डूबा था और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जिम कॉर्बेट पार्क (Jim Corbett National Park ) में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। इसके साथ साथ कांग्रेस ने कहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा BJP) के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) अपनी रैलियों में पुलवामा हमले पर राजनीति करने से नहीं चूक रहे और भाजपा शहीदों का अपमान कर रही है।
हालाकि अमित शाह ने कांग्रेस के आरोपों के बाद पलटवार करते हुए कहा कि जिस दिन घटना हुई उस दिन पीएम जी कार्यक्रम में थे उसका मुद्दा बनाया जा रहा है। आप जितना आरोप लगाना है लगाओ।
आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में बोलते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे काम करने वाले व्यक्ति हैं। उनकी देश की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर आपके आरोपों का देश की जनता पर कोई असर नहीं होने वाला है। जिस कश्मीरी के कारण ये सब आतंकवादी घटना पाकिस्तान करवा रहा है। वो कश्मीर समस्या का कोई जनक है तो पंडित जवाहरलाल नेहरू के कारण आज कश्मीर फंसा हुआ है। अगर सरदार पटेल देश के पहले पीएम होते तो आज देश में कश्मीर समस्या नहीं होती। गौर हो कि कांग्रेस ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पूरा देश जब गम में डूबा था और शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा था उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम कॉर्बेट पार्क में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। कांग्रेस ने पूछा कि क्या दुनिया में इस तरह का कोई प्रधानमंत्री होगा? इतना ही नहीं कांग्रेस ने कहा, अमित शाह पुलवामा हमले पर राजनीति करने से नहीं चूक रहे हैं। यह शहीदों का अपमान है।