महाकुंभ भगदड़ पर बोले दिल्ली BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, किसी ने कोई छोटी-मोटी अफवाह फैला दी, सब कुछ बहुत...

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के लिए यह कोई बड़ा मामला नहीं है। उनका कहना है कि इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, अगर किसी ने छोटी-मोटी अफवाह फैला दी और भगदड़ मच गई, तो इसका मतलब यह नहीं कि व्यवस्था खराब है। मेरे पास किसी मृत्यु की जानकारी नहीं है। महाकुंभ में सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है और हालात पूरी तरह काबू में हैं।

17 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके हैं पवित्र डुबकी

अब तक करीब 17 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं और लगातार इसकी व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर रहे हैं। अनुमान है कि 50 करोड़ से ज्यादा लोग आकर डुबकी लगाएंगे। बिधूड़ी के अनुसार, इतनी भव्य और शानदार व्यवस्था पहले कभी देखने को नहीं मिली।