BJP सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सांसद ने ट्वीट में कहा, 'मैंने पिछले 2-3 दिन से हल्का फीवर महसूस किया तो टेस्ट कराया। मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 2-3 दिनों में जो भी हमसे सम्पर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करा लें। मैं डॉक्टर के सम्पर्क में रहते हुए होम आइसोलेशन में हूं।'

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली सरकार केंद्र सरकार से लगातार दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग कर रही है। वहीं, 6 प्राइवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन बिल्कुल खत्म हो गई, जबकि अन्य करीब 15 अस्पतालों में कुछ घंटों के लिए ही ऑक्सीजन बची है। दिल्ली के जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन एकदम खत्म हो गई है, उसमें राठी अस्पताल, संतोम हॉस्पिटल, सरोज सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, शांति मुकुंद अस्पताल, तीर्थ राम अस्पताल और UK नर्सिंग होम शामिल हैं।

दिल्ली में गुरुवार को 26 हजार 169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 19 हजार 609 लोग ठीक हुए और 306 की मौत हो गई। अब तक 9 लाख 56 हजार 348 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8 लाख 51 हजार 537 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 193 मरीजों की मौत हो चुकी है। 91 हजार 618 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। दिल्ली में संक्रमण की दर 36.24% है, जो पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक कोरोना वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। शहर में बुधवार को 24 हजार 638, मंगलवार को 28 हजार 395 जबकि सोमवार को 23 हजार 686 नए मामले सामने आए थे।