काला हिरण शिकार मामले सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने पांच साल कैद और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई थी। हालांकि उनके वकीलों ने जमानत अर्जी दायर की थी जिसे मंजूर करते हुए सेशंस कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। अभिनेता को जमानत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सलमान खान के साथ-साथ टीवी चैनलों पर भी निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने कहा कि केस रफ-दफा करने के लिए सलमान किसान के पास नोटों का बंडल लेकर पहुंचे थे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ' पिछले दो दिनों से टीवी चैनल सिर्फ सलमान खान के बारे में बात कर रहा है। सलमान ने हिरण को मारा और उसे सजा मिली, क्योंकि गांव के एक किसान ने उनके खिलाफ शिकायत की थी। सलमान खान नोटों का बंडल लेकर उस किसान के पास गये थे, मगर उस बिश्नोई समाज के किसान ने अपने आप को नहीं बेचा। टीवी चैनल्स किसानों को नहीं दिखा रहे हैं।'
जोधपुर कोर्ट से जमानत मंजूर होने के बाद जेल से रिहा हुए अभिनेता सलमान खान शाम करीब सवा आठ बजे अपने घर पहुंचे। सलमान घर पहुंचते ही प्रशंसकों ने आतिशबाजी की और जश्न मनाया। इसके बाद बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन किया। इसके साथ ही उनके घर के बाहर जमा हुए फैंस के इंतजार की घड़ी खत्म हुई।
मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के बेटे अहिल को गोंद में लिए हवाई अड्डे से बाहर निकले और करीब आधा दर्जन कार के काफिले के साथ सीधे अपने घर की तरफ बांद्रा रवाना हो गए। उनके साथ बाडीगार्ड शेरा और बहन अर्पिता और अलवीरा भी थीं। एयरपोर्ट से निकलने के बाद कुछ मीडियाकर्मी और फैंस मोटरसाइकिल से उनकी कार के काफिले के साथ हो लिए लेकिन, पुलिस ने बीच में मोटरसाइकिल रोक दी। पुलिस के अच्छे इंतजाम के कारण उन्हें अपने घर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगा।
जोधपुर जेल से उनकी रिहाई की खबर के बाद ही सलमान खान के फैंस मुंबई में बांद्रा स्थित उनके घर ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर जमा हो गए। हालांकि पुलिस ने फैंस के भारी भीड़ के चलते बैरिकेटिंग कर रखी थी। लेकिन, जब सलमान खान अपने पिता सलीम खान, बहन-भांजे के साथ बालकनी से बाहर निकले तो भीड़ बेकाबू हो गई। इसके चलते पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।