बिहार में हड़कंप, जहानाबाद में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया, हाई अलर्ट जारी

बिहार (Bihar) में मुंगेर और बांका के बाद अब जहानाबाद जिले में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैल गया है। जहानाबाद जिले में एक मृत कौवे में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जहानाबाद के सिविल सर्जन डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि एक फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में कई कौवे मृत पाए गए थे जिनमें से दो मृत कौवों के नमूनों को जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजा गया था और बर्ड फ्लू के वायरस एच5एन1 पाए जाने की पुष्टि हुई है।

जहानाबाद में बर्ड फ्लू को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशुपालन विभाग को सभी पोल्ट्री फार्म से मुर्गों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया गया है। शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां किसी भी संभावित रोगी की जांच के लिए नमूना जमा करने के लिए एक टीम बनाई गई है।

राजधानी पटना, मुंगेर, मुजफ्फरपुर में बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलने की जानकारी मिलने के बाद मुंगेर और पटना जिला में सैकड़ों मुर्गियों को मार दिया गया था। पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के कारण कुछ मोरों की मौत के बाद से पिछले साल 25 दिसंबर के बाद से वहां प्रवेश बंद है। संजय गांधी जैविक उद्यान में एच5एन1 वायरस के कारण छह मोरों की मौत हो चुकी है।

क्या है बर्ड फ्लू?

एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस बर्ड फ्लू के नाम से पॉपुलर है। इस खतरनाक वायरस का संक्रमण इंसानों और पक्षियों को अधिक प्रभावित करता है। बर्ड फ्लू इंफेक्शन चिकन, टर्की, गीस और बत्तख की प्रजाति जैसे पक्षियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। इससे इंसान और पक्षियों की मौत तक हो सकती है।


बर्ड फ्लू के लक्षण

- बुखार
- हमेशा कफ रहना
- नाक बहना
- सिर में दर्द रहना
- गले में सूजन
- मांसपेशियों में दर्द
- दस्त होना
- हर वक्‍त उल्‍टी-उल्‍टी सा महसूस होना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना
- सांस लेने में समस्या, सांस ना आना, निमोनिया होना
- आंख में कंजंक्टिवाइटिस

बरतें सावधानियां

मरे हुए पक्षियों से दूर रहें अगर आपके आस-पास किसी पक्षी की मौत हो जाती है तो इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें बर्ड फ्लू वाले एरिया में नॉनवेज ना खाएं जहां से नॉनवेज खरीदें वहां सफाई का पूरा ध्‍यान रखें कोशिश करें कि मास्‍क पहनकर बाहर निकलें