126 यात्रियों को ले जा रहे विमान के पायलट को आया हार्ट-अटैक, नागपुर में कराई गई इमर्जेंसी लैंडिंग

बांग्लादेश के विमान की महाराष्ट्र के नागपुर में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। वजह थी विमान के पायलट को अचानक हार्ट अटैक आना। बिमान एयरलाइंस की यह फ्लाइट मस्कट से ढाका जा रही थी। विमान जब भारत के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को हार्ट अटैक आ गया। इस दौरान विमान रायपुर के नजदीक था और इसने कोलकाता एटीसी से इमर्जेंसी लैंडिंग के लिए संपर्क किया। इस विमान में 126 यात्री सवार थे। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि जब विमान को आपात स्थिति में उतारने के लिए कोलकाता एटीसी से संपर्क किया गया, उस समय वह रायपुर के पास था, जिसके बाद उसे निकटतम नागपुर हवाईअड्डे पर उतरने की सलाह दी गई। विमान ने 11:40 बजे नागपुर में लैडिंग की। पायलट को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।