पाली : ऐशोआराम के लिए स्कूल जाने की उम्र में बने वाहन चोर, बरामद हुई 12 बाइक

कोरोना के इस समय में लॉकडाउन जारी हैं और जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी में पूछताछ की जा रही हैं। ऐसे में सोजत पुलिस के हाथों शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और बाइक चोर गिरोह का खुलासा हो गया। ऐशोआराम के लिए स्कूल जाने की उम्र में युवक वाहन चोर बन गए और पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 12 बाइक बरामद की। बाइक चोरी के मामले में पकडे़ गए चार में से तीन नाबालिग हैं तथा एक की उम्र 18 साल हैं। पढ़ाई लिखाई की उम्र में यह लोग अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की राह पर निकल पडे़। परिजनों का ध्यान ना देना उनके हौंसलों को बढ़ाता गया।

मामले में सालाकोट (सेंदड़ा) निवासी राजसिंह (18) पुत्र भंवरसिंह रावत को गिरफ्तार किया तथा गैंग में शामिल तीन नाबालिगों को संरक्षण में लिया। सीओ सोजत हेमंत जाखड़ ने बताया कि आरोपी शादियों में पहले वेटर का काम करते थे। शादियों की चकाचौंध देखकर इनके मन में भी महंगें मोबाइल, अच्छे कपड़े खरीदने की लालचा जागृत हुई। सभी ने बाइक चोरी करना शुरू कर दिया। और दो से पांच हजार रुपए लेकर अपने परिचितों को बाइक चलाने के लिए दे देते थे। और कहते थे कि जब रुपए आएंगे तब वापस लेने आऊंगा। एक नाबालिग ने तो बाइक अपने घर की छत पर छुपा रखी थी। जिसे भी पुलिस ने बरामद किया। चार बाइक आरोपियों ने सोजत सिटी थाना क्षेत्र से चुराई तथा शेष आठ बाइक जैतारण, बर, ब्यावर, अजमेर, गुलाबपुरा आदि क्षेत्रों से चुराना स्वीकार किया।