भरतपुर : बाइक पर सवार होकर मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे तीन दोस्त, खाई में गिरने से एक की मौत, दो घायल

भरतपुर जिले के कामां थाने इलाके में एक दर्दनाक मामला सामने आया जहां तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर जड़खोड़ मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी गाडी अचानक फिसल गई और खाई में जा गिरी जिससे एक की मौत हो गई जबकि दो दोस्त घायल हो गए। इस घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जब तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया तो उसमें से डॉक्टर्स ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों युवकों का इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगढ कस्बे के रहने वाले कृष्णा, रवि, शंकर एक ही बाइक पर सवार होकर जड़खोड़ के मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन जड़खोड़ के पहाड़ी रास्ते काई जमी होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई और पहाड़ी के बगल की खाई में जा गिरी।

बाइक चला रहे कृष्णा का सर पत्थरों से जा लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा कृष्णा के दोनों दोस्त रवि और शंकर के भी चोटें आई। मंदिर दर्शन के लिए जा रहे बाकी के लोगो ने जब बाइक को खाई में गिरते देखा तो सभी को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन 20 साल के कृष्णा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल कृष्णा के शव को कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और तीनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी।