दैनिक भास्कर समचारपत्र समूह के चैयरमेन रमेशचंद्र अग्रवाल नहीं रहे। वह 73 वर्ष के थे। दिल का दौरा पड़ने से इनकी मौत हो गई थी। इनकी कुछ खास बाते थी जिसकी वजहें से वो आज भी लोगो के दिलो पर एक अच्छी छाप बना गए है।
1. 2003, 2006 और 2007 में इंडिया टुडे ने इन्हे 50 ताकतवर लोगो की लिस्ट में शामिल किया था।
2. इन्हे 2012 में फ़ोर्ब्स में भारत के सबसे आमिर लोगो की सूचि में 95 नंबर की सूची में रखा गया था।
3. इनका मिडिया में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इन्होने समाचार पत्र, एफ़ एम, केबल गांव गांव तक पहुंचाया है।
4. यह Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry - Madhya Pradesh के चेयरमैन रहे चुके है।
5. इन्हे पत्रकारिता के लिए राजीव गाँधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।