अंडर-19 विश्वकप से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन खिलाडियों ने बनाई अपनी एक पहचान

हाल ही न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए अंडर-19 विश्वकप को भारत ने अपने नाम किया। भारत के इन खिलाडियों का प्रदर्शन अच्छा देखने लायक था जिसके चलते आईपीएल में इनको अच्छे दामों में टीमों में लिया गया। अब देखना होगा कि भारतीय टीम में कितने खिलाडी अपनी जगह बना पाते हैं। पहले भी ऐसे कई खिलाडी हुए हैं जिन्होंने अंडर-19 टीम से ही अपना नाम किया और आगे चलकर अपने देश को कई मेच जिताए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही दिग्गज खिलाडियों के नाम बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में जिन्होनें अंडर-19 विश्वकप से निकलकर बड़ा नाम किया।

* वीरेन्द्र सहवाग : क्रिकेट की दुनिया में दिल्ली में जन्मे विस्फोटक खिलाड़ी रहे वीरेन्द्र सहवाग को आखिर कौन जानता? वीरेन्द्र सहवाग ने अपने खेल से इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है कि अब तो इनको पहचान के लिए मोहताज होने की जरूरत नहीं है। नजफगढ़ के नवाब और ना जाने कितने नामों से मशहूर वीरेन्द्र सहवाग के केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में फैंस की भरमार है।

* माइकल क्लार्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में जब कभी भी महान खिलाड़ियों की बात होगी तो विश्वविजेता कप्तान माइकल क्लार्क का भी जिक्र होगा। माइकल क्लार्क ने एक बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर विश्वक्रिकेट में जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एक विश्वकप भी जीता है।

* इंजमाम उल हक : हमारे पडौसी देश पाकिस्तान से भी कई महान क्रिकेटर हुए। जिन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में बड़ा नाम कमाया है। पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में इंजमाम उल हक का नाम भी सबसे अहम माना जाता है। इंजमाम उल हक पाकिस्तान की क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

* सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर्स में शुमार है। सनथ जयसूर्या ने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने के साथ ही अपनी गेंदबाजी की करामात को भी दिखाया है। श्रीलंका के लिए कई ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार बने सनथ जयसूर्या भी अंडर-19 विश्वकप खेलकर ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं।

* ब्रायन लारा : विश्व क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों के बारे में जिक्र होने पर जिस तरह से सचिन तेंदुलकर के नाम का जिक्र होता है कुछ उसी तरह से वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का नाम भी लिया जाता है। कैरेबियाई टीम के लिए ब्रायन लारा सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं।