बांसवाड़ा / मासूम बेटी के साथ महिला ने माही डेम में लगाई छलांग, बचाने के लिये पति भी कूदा

बांसवाड़ा (Banswara) जिले के भूंगड़ा थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी मासूम बेटी को लेकर उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही डेम में छलांग लगा दी। यह देखकर महिला का पति उसे और बेटी को बचाने के लिये बांध में कूद पड़ा। इससे महिला के पति और मासूम बेटी की मौत हो गई वहीं, महिला को बचा लिया गया है।

भूंगड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश सिह ने बताया कि आज माही डेम पर एक महिला ने अपनी मासूम बेटी साथ पानी में छलांग लगा दी थी। महिला को बांध में कूदते देखकर बचाने के लिये उसका पति भी बांध में कूद गया। अचानक हुई इस घटना से माही डेम पर तैनात पुलिस के जवान और अन्य कर्मचारी घबरा गए। पुलिस के जवान ने महिला को जैसे तैसे कर बाहर निकाला, लेकिन उसके पति और बेटी का पता नहीं चल पाया। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पलिस अधीक्षक, घाटोल पुलिस उपाधीक्षक और भूंगड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे।

महिला को बचा लिया गया

बाद में आपदा प्रबंधन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद पिता व मासूम बेटी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ये लोग पानी वाला गढ़ा के निवासी रहने वाले थे। महिला को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज जारी है। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।