बागपत: जैन निर्वाण महोत्सव में मंच गिरने से बड़ा हादसा, 20-25 घायल, कई की हालत गंभीर

बागपत के बड़ौत में मंगलवार को जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान लकड़ी का मंच टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु मान स्तंभ पर लड्डू चढ़ा रहे थे। आदिनाथ भगवान के निर्वाण के लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन मंच पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ।

अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अर्पित विजयवर्गीय और एडिशनल एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया। यह कार्यक्रम बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज के मैदान में आयोजित किया गया था। हालांकि, अब तक हादसे की स्पष्ट वजह का अधिकारिक तौर पर पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

क्या बोला प्रशासन?


इस घटना के बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, अभी तक की सूचना के अनुसार घटना में 20-25 लोग घायल हुए थे. 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार देकर घर पहुंचाया गया.

इस हादसे ने श्रद्धालुओं में चिंता और गुस्सा पैदा कर दिया है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के साथ-साथ सुरक्षा के उपायों पर जोर देने का आश्वासन दिया है।