पंजाब मुखिया इस्तीफे के तुरंत बाद तेज हो गई राजस्थान में हलचल, गहलोत के OSD ने दिया इस्तीफा, बदले 25 IAS

कांग्रेस के लिए यह समय बेहद परेशानी वाला चल रहा हैं जहां पंजाब में कांग्रेस सरकार के मुखिया ने इस्तीफा दे दिया हैं जिसका असर अब राजस्थान में भी दिखने लगा हैं। पंजाब में कैप्टन के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं सरकार ने अचानक आधी रात राज्य के 25 वरिष्ठ IAS अफसर को बदल दिया है।

बीते दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे राजस्थान की स्थितियों के बीच ऊर्जा विभाग में प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश कुमार को यहां से हटा दिया गया है। दिनेश कुमार के पास डिस्कॉम चेयरमैन की जिम्मेदारी भी थी। बिजली कंपनियों की लगातार खराब हो रही स्थितियों से बदनाम हो रही सरकार ने दिनेश कुमार के स्थान पर अब सुबोध अग्रवाल को ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव-ACS की जिम्मेदारी सौंपी है।

एक और वरिष्ठ IAS भास्कर आत्माराम सावंत को डिस्कॉम चेयरमैन के साथ-साथ राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के CMD की जिम्मेदारी सौंप दी है। उद्योग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे दिनेश कुमार को अब कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। नवीन महाजन को राजस्थान कर बोर्ड अजमेर का अध्यक्ष बनाया गया है। रोली सिंह को हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर के पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुबोध अग्रवाल अब तक खान एवं पेट्रोलियम के ACS की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें अब ऊर्जा की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।