ओवैसी ने कहा - अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए उपवास करने की घोषणा की है। 12 अप्रैल को पीएम मोदी अपने दफ्तर में उपवास रखेंगे वहीं बीजेपी सांसदों ने भी उपवास की घोषणा की है।

इसे लेकर AIMIM चीफ अससुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते। क्या वो उन किसानों की मौत के लिए उपवास पर बैठेंगे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। ओवैसी ने इसके आगे कहा कि क्या वह युवाओं की बेरोजगारी पर उपवास रखेंगे?

इसके अलावा ओवैसी ने देश में दलितों पर कथित हमले को लेकर भी सवाल पूछा। ओवैसी ने कहा कि क्या पीएम मोदी दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उपवास करेंगे। उन्होंने कहा क्या पीएम मोदी देश में किसानों की दुखद मौत पर भी उपवास करेंगे? आपको बता दें कि 9 अप्रैल को दलितों पर अत्याचार के खिलाफ राहुल गांधी राजघाट पर उपवास पर बैठे थे, जिसके बाद बीजेपी ने राहुल के उपवास को उपहास बताया था।

बीजेपी ने कहा था कि उपवास के नाम पर कांग्रेस नाटक कर रही है। कांग्रेस की सच्चाई अब सामने आ चुकी है। राहुल गांधी कर्नाटक में दलितों पर हो रहे जुल्म के लिए जवाब क्यों नहीं देते। वह कर्नाटक के दलितों के लिए उपवास क्यों नहीं रखते।