बीकानेर : धोरों में बम का धमाका होने से सहमे लोग, खाली कराया गया एक किलोमीटर तक का एरिया

बीकानेर को धोरों की धरती कहा जाता हैं जहां बॉर्डर का क्षेत्र होने से भारतीय सेना की आवाजाही बनी रहती हैं। लेकिन बीकानेर से करीब 8 किलोमीटर दूर नाल गांव के पास रविवार सुबह को यहां एक ऐसा हादसा हुआ जिससे इलाके के लोग सहम गए। 2 दिन पहले नाल थाना क्षेत्र में मिले एक बम को सेना की मदद से रविवार को नष्ट किया गया। करीब एक किलोमीटर एरिया को खाली कराया गया। यहां काफी संख्या में पशु रहते हैं। इन्हें भी पुलिस ने बाहर निकलवाया। आसपास बने छोटे-बड़े मकानों को खाली करवाया गया ताकि कोई अनहोनी न हो। शुक्र है कि सब कुछ सामान्य तरीके से हो गया। उधर, धमाके के बाद काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें पूरी जानकारी देकर रवाना कर दिया।

यह बम गेबना पीर राेड पर पिछले दिनों कालूराम के खेत में मिला था। खेत में बुवाई के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे कि अचानक लोहे के एक टूकड़े से टकराने की आवाज आई। किसान ने इस पर और वार करने के बजाय हाथ से खुदाई करके बाहर निकाला तो रॉकेट लांचर जैसा दिखाई दिया। उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। थानाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। बम जहां रखा था, उसे वहीं रख दिया गया। चारों तरफ मिट्‌टी के कट्‌टे रख दिए गए ताकि विस्फोट भी हो तो कोई नुकसान न हो। इस बीच, पुलिस ने सेना को इसकी सूचना दी। सैन्य अधिकारियों के निर्देशन में रविवार सुबह इसका विस्फोट करवा दिया गया ताकि ये नष्ट हो सके। थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह ताेपखाने में काम आने वाला बम था। काफी भारी विस्फोटक से भरा हुआ था। अगर किसी की गलती से ये फट जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।