बाड़मेर : जासूसी के संदेह पर आर्मी इंटेलिजेंस ने किया युवक को गिरफ्तार, गोपनीय जानकारियां भेजने का शक

शनिवार रात को आर्मी इंटेलिजेंस ने एक युवक को जासूसी के संदेह पर गिरफ्तार किया हैं जिसके हनीट्रैप में फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं और माना जा रहा हैं कि युवक ISI को गोपनीय जानकारियां भेज रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में युवक के मोबाइल से पाकिस्तान व श्रीलंका सहित कई देशों से संपर्क होने की जानकारी मिली है। सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी व सूचनाएं भेजने का संदेह है। युवक को आर्मी इंटेलिजेंस ने देर रात को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। कोतवाल बलवंतराम ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है कि युवक आर्मी स्टेशन कैसे पहुंचा?

युवक के पास पाकिस्तान सहित कई देशों से संपर्क होने के साथ लोगों के मोबाइल नम्बर मिले हैं। आर्मी इंटेलिजेंस ने युवक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। अब संदिग्ध युवक से विभिन्न एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी। इसके बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। खुफिया एजेंसी को आशंका है कि युवक को ISI ने हनीट्रैप के जाल में फंसा रखा था। शनिवार रात को आर्मी इंटेलिजेंस ने आर्मी स्टेशन के आसपास बासनपीर निवासी भाया खान (22) पुत्र बड़ा खान को सामरिक जानकारी पाक भेजने के संदेह में पकड़ा था।