राजस्थान : 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन के लिए आवेदन

राजस्थान में बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन देने के लिए हर साल गार्गी पुरस्कार व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता हैं। गार्गी पुरस्कार जिन छात्राओं ने कक्षा 10 मे 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें जबकि बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार जिन छात्राओं ने कक्षा 12 मे 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त किए है उन्हें दिया जाता हैं। गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन से वंचित छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है।

सीबीईओ कृष्णसिंह महेचा ने बताया कि जिन छात्राओं ने वर्ष 2020-21 में गार्गी पुरस्कार व बालिका पुरस्कार का ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, ऐसी वंचित छात्राएं 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। कक्षा 10 के लिए गार्गी पुरस्कार और कक्षा 12 के लिए बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। गार्गी पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन के लिए वर्तमान अध्ययनरत का प्रमाण पत्र, छात्रा के आधार कार्ड नंबर या जन आधार नंबर में नाम, जन्मतिथि व बैक खाता छात्रा के स्वयं के नाम का होना अनिवार्य है।