तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों में आवेदन का कल अंतिम दिन, अब तक आ चुके 65 हजार निवेदन

राजस्थान सरकार ने तीन साल बाद तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले के ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया हैं जिसकी प्रक्रिया 18 अगस्त से प्रारंभ हुई थी और इच्छुक शिक्षक 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि तबादले की अंतिम तिथि के बाद विभाग खाली पदों और आवेदनों की संख्या का अध्ययन कर एक गाइडलाइन तैयार करेगा। इस गाइडलाइन को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी। 15 सितंबर से पहले तबादले की प्रक्रिया कर ली जाएगी।

अब तक तबादले के लिए 65 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन कर दिया है। विभाग ने सभी जिलों के शिक्षकों को तबादला आवेदन की छूट प्रदान की थी। इसमें टीएसपी और प्रतिबंधित जिलों के शिक्षक भी शामिल थे। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 80 हजार के पास जा सकता है। आवेदन आने के बाद ही विभाग तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की गाइडलाइन तैयार करेगा।

विशेष शिक्षकों को आवेदन करने में परेशानी हो रही है। फैडरेशन ऑफ डिसएबल राइटस के देवेंद्र कुमार का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के समय यह नहीं दर्शाया जा रहा कि किस स्कूल में कितने दिव्यांग बच्चे हैं। स्कूलों में दिव्यांग बच्चों की संख्या दर्शायी जाए तो विशेष शिक्षक उस स्कूल के लिए आवेदन कर सकते हैं।