हमने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लिखा, जिन्हें तकलीफ हो रही वो 'पप्पू' लिख लो, हम बिल्कुल भी एतराज नहीं करेंगे: अनिल विज

कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एकबार फिर खुद को चौकीदार बताते हुए 'मैं भी चौकीदार' मुहिम की शुरूआत की थी। पीएम मोदी ने कहा था, 'न सिर्फ मैं बल्कि इस देश का हर नागरिक चौकीदार है। आपका चौकीदार देश की सेवा कर रहा है। देश की प्रगति के लिए जो भी व्यक्ति मेहनत कर रहा है वह चौकीदार है। पीएम ने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है जिसमें लिखा है #MainBhiChowkidar।' दरहसल, 2019 के सियासी अखाड़े में चौकीदार पर वार-पलटवार का दौर जारी है। राहुल गांधी जहां चौकीदार के नाम पर बीजेपी को घेरने में लगे हैं। वहीं बीजेपी 'मैं भी हूं चौकीदार' अभियान चलाकर इसे भुनाने की कोशिश में है। पीएम की इस मुहिम में कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘चौकीदार मुहिम’ पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने तंज कसा है। मायावती ने कहा कि वोट के खातिर 'चायवाले' ने देश को 'चौकीदार' बना दिया। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी चौकीदार हैं और कोई 'चायवाला' नहीं हैं। वही मायावती के साथ अखिलेश ने भी तंज कसते हुए पूछा कि जनता के बैंक खाते से चोरी-छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिए कोई चौकीदार है क्या?’’

इन सबके बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चौकीदार के नाम पर भाजपा को घेरने वालों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। अनिल विज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखा है, तुम्हे तकलीफ हो रही है तो तुम भी अपने नाम के आगे ‘पप्पू’ लिख लो। हम बिल्कुल भी ऐतराज नहीं करेंगे।

बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया। बीजेपी नेताओं और उनके समर्थकों ने भी खुद को देश का चौकीदार बताया। पीएम की इस मुहिम में कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद सहित कई नाम शामिल हैं। अब देखना ये है कि चौकीदार का नारा देकर बीजेपी इस चुनाव में इसे कितने वोट में बदल सकती है।