चित्तौड़गढ़ : खुला श्री सांवलिया जी के चढ़ावे का भंडारा, हो चुकी 4.93 करोड़ नकदी की गिनती, मिला चांदी का आईफोन

जिले के श्री सांवलिया जी के मंदिर का बहुत महत्व हैं जहां भक्तगण आस्था के साथ सांवलिया सेठ को चढ़ावा चढ़ाते हैं। हर महीने इस चढ़ावे की गिनती की जाती हैं। इस महीने में मंगलवार को कृष्ण चतुर्दशी पर दानपेटी खोली गई और गिनती शुरू की गई जिसमें 4.93 करोड़ रुपए नकदी समेत सोने-चांदी का कई सामान मिला। इसके अलावा चांदी से बना एक आईफोन भी भक्त ने भेंट किया है। भक्तों ने अपनी मन्नतों की पर्ची भी सांवलिया सेठ को दी। मन्नत पूरी होने पर भक्त इच्छानुसार भेंट अर्पित करते हैं। सांवरा सेठ के भंडारे से मिले सोने-चांदी का तोल बाकी है। कार्यालय में 34.600 मिलीग्राम सोना और 11 किलो 169 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी मिली है। अभी भी नोटों और सिक्कों की गिनती बाकी है, जो आज अमावस्या के दिन की जाएगी। भेंट कक्ष से 68 लाख से ज्यादा की राशि प्राप्त हुई है।

पिछले महीने 7.39 करोड़ का चढ़ावा आया था। रुपए की गिनती के लिए 6 से 10 दिन तक का समय लग जाता है। सितंबर महीने में दान पेटी से 7 करोड़ 39 लाख 20 हजार 315 रुपए मिले थे। एक किलो 19 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी निकली थी। वहीं भेंट कक्ष से ऑनलाइन 72 लाख 71 हजार रुपए आए थे। इसके अलावा सांवलिया को 390 ग्राम सोना, 5 किलो 521 ग्राम चांदी भेंट की गई थी। नोटों और सामान की गिनती 10 दिनों में गिनती पूरी हुई थी।

चतुर्दशी पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पट बंद रहे। दर्शनों के लिए मंदिर गुरुवार से खोला जाएगा। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव ने बताया कि राजभोग आरती के बाद शनिवार सुबह 11:30 बजे भंडारा खोला गया। शाम तक दान पात्र के रुपयों की गिनती की गई। भंडारे से 4 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपए मिले। 5 नोट विदेशी मुद्रा डॉलर के भी निकले हैं। राजभोज आरती के बाद श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, ADM और मंदिर मंडल CEO रतन कुमार स्वामी की उपस्थिति में गिनती शुरू हुई। सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रही। मंदिर मंडल कार्यालय और भेंट कक्ष से नकद और मनी ऑर्डर के रूप में 68 लाख 82 हजार 191 रुपए मिले। इस दौरान गिनती के लिए लगभग 150 लोग मौजूद थे।