अमूल का दूध हुआ इतने रुपये तक महंगा, कल से लागू होंगी नई कीमतें

देश की बड़ी और जानी-मानी कंपनी अमूल ने दूध की कीमतें 2 रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है बड़ी हुई रेट 21 मई से लागू हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2017 के बाद कीमतें बढ़ाई गई है और हाराष्ट्र और अन्य राज्यों में दूध के उत्पादन की लागत बढ़ने के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। अहमदाबाद में आधा लीटर वाले फुल क्रीम दूध अमूल गोल्ड के दाम बढ़कर 27 रुपये हो गए है। वहीं, अमूल शक्ति की कीमतें बढ़कर 25 रुपये हो गई है। इसके अलावा अमूल ताजा 21 रुपये औक अमूस डायमंड का आधा किलो वाला पैकेट 28 रुपये का हो गया है। आपको बता दें कि हाल में अमूल ने किसानों के लिए भी बड़ा फैसला करते हुए दूध का खरीद मूल्य 10 रुपये तक बढ़ा दिया था। इससे अमूल डेयरी से जुड़े 1,200 दूध एसोसिएशनों के सात लाख पशुपालकों को इसका फायदा मिला है।

अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली संस्था गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) को मौजूदा वित्त वर्ष में अपना कारोबार 20 फीसदी बढ़कर लगभग 40,000 करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष में जीसीएमएमएफ ने 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 33,150 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। बता दे, अमूल के सदस्य यूनियनों ने अगले 2 साल में दूध प्रसंस्करण क्षमता को 350 लाख लीटर प्रति दिन के स्तर से बढ़ाकर 380-400 लाख लीटर प्रति दिन करने की योजना बनाई है। गुजरात के 18,700 गांव में अमूल फेडरेशन के 18 सदस्यीय यूनियनों में 36 लाख से अधिक किसान जुड़े हुए हैं जिनसे औसतन दैनिक 230 लाख लीटर दूध की खरीद की जा रही है।