एयर स्ट्राइक पर राजनीतिकरण : अमित शाह ने बताया कहा से पाया 250 आतंकियों के मरने का आंकड़ा

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि देश के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की बेहद जरूरत है। अमित शाह ने कहा इस बार भी पार्टी की जोरदार जीत होगी। गठबंधन से मिल रही चुनौती को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि यदि गठजोड़ करने से ही मजबूती मिलती तो साथ आने वाले दल कभी न हारते। अमित शाह ने कहा बहुमत की सरकार ही राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत रख सकती है। वही भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की गिनती पर राजनीतिकरण करने के आरोपों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि आतंकी हमले का इससे पहले जवाब दिए जाने का कब राजनीतिकरण हुआ है? एयर स्ट्राइक से पाक के बालाकोट में 250 आतंकियों के ढेर होने के आंकड़ा आखिर कहां से आया? इस सवाल पर शाह ने कहा, 'इसे आप तमाम स्रोतों के जरिए जान सकते हैं। विभिन्न स्तरों पर इस संबंध में चर्चा है। मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं। मैंने उसके आधार पर ही बोला, जो आम चर्चा है।'

आतंकवादियों में एयर स्ट्राइक की चर्चा, विपक्ष मांग रहा सबूत

अमित शाह ने कहा, 'मैं मानता हूं कि पाकिस्तानी मीडिया की प्रतिक्रिया, वहां की संसद का रवैया और भारत में 20 से ज्यादा पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ की हिमाकत ने बताया है कि उन्हें गहरा नुकसान हुआ है। आखिर वे 20 लड़ाकू विमान क्यों भेजते? क्या पहले भी कभी ऐसा हुआ है।' बीजेपी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों में भी एयर स्ट्राइक से हुए भारी नुकसान की चर्चा है, लेकिन देश के विपक्ष को ही इसका सबूत चाहिए।