अमरनाथ गुफा में बने प्राकृतिक शिवलिंग की पहली तस्वीर आई सामने

जम्मू-कश्मीर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा में बर्फ से बने प्राकृतिक शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आई है। अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। श्रद्धालु 46 दिन तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे। इस साल शिवलिंग पूर्ण आकार में है।

सुरक्षा के मद्देनजर अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल मार्ग पर करीब पांच हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। फिलहाल, कश्मीर में बर्फबारी से यात्रा के रास्‍ता और आसपास के पहाड़ पर बर्फ पड़ी हुई है। राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक की। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल महीने में शुरू हो गए थे।