कोटा : डेढ़ साल पुराने मामले में पकड़ा गया आरोपी, की थी 21 लाख की धोखाधड़ी

शहर की नयापुरा थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी हैं जिसमें डेढ़ साल पुराने 21 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। नयापुरा थाना सीआई मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मार्च 2020 में सुनीता पत्नी ओम प्रकाश निवासी गोरधनपुरा, थाना कुन्हाड़ी की ओर से कोर्ट में परिवाद पेश किया था। जिस पर नयापुरा थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी महेश वनवानी पुलिस लाइन बोरखेड़ा निवासी है। आरोप है कि महेश ने जनवरी 2020 में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को मोबाइल खरीदने की बोलकर जमीन इकरारनामे के कागज पर साइन करवा लिए। फिर जमीन बेचान के 21 लाख रुपए की धोखाधडी की।

परिवाद में बताया गया था कि पति ओम प्रकाश की मानसिक स्थिति 20 साल से ठीक नहीं है। मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है। पति के हिस्से में पटवार हल्का, गिरधरपुरा में में जमीन है। जनवरी 2020 में महेश वनवानी ने पति की मानसिक स्थिति का फायदा उठाते हुएमोबाइल खरीदने की बोलकर जमीन का इकरार नामे पर साइन करवाए। और जमीन का बेचान 21 लाख रुपए में खुद के नाम से किया। जिसके पैसे नहीं दिए। मामले में पुलिस जांच के बाद आरोपी महेश को गिरफ्तार किया है।