हरियाणा : फसल को हुआ नुकसान तो खेत में फंदा लगा जिम ट्रेनर ने दे दी अपनी जान

हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां गांव गढ़ी बाला में एक जिम ट्रेनर ने 10 एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर जमीन में खेती की लेकिन उसकी फसल को नुकसान हुआ तो उसने खेत में फंदा लगा अपनी जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान विकास उर्फ मोनू (27) के रूप में हुई है, जो दिल्ली में जिम ट्रेनर था। इस बार बारिश ने फसल को काफी नुकसान पहुंचाया, जिसके चलते वह परेशान था। इसके चलते उसने जान दे दी।

विकास अपने भाई प्रवेश के साथ मिलकर गांव में खेती भी कर रहा था। दोनों भाइयों ने गांव में करीब 10 एकड़ जमीन पट्टे पर लेकर धान, कपास व बाजरे की फसल उगाई थी। इस बार लगातार बारिश से फसल काफी हद तक खराब हो चुकी है। जिसके चलते विकास तनावग्रस्त रहने लगा था। वह शुक्रवार देर शाम घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों को शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बताया कि सतीश के खेत में विकास का शव फंदे पर लटका है। इसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मामले की जांच जारी है।