जयपुर : 158 दिन बाद आज से होंगे गोविंददेवजी मंदिर में सभी झांकियों के दर्शन, रविवार को भक्तों के प्रवेश पर रोक

गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालु आज से सातों झांकियों के दर्शन कर सकेंगे। 158 दिन बाद बुधवार से मंगला और शयन झांकी के दर्शन के लिए पट दर्शनार्थियों के लिए खुले रहेंगे। कोरोना के चलते मंगला और शयन झांकी में 16 अप्रैल से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था। हांलाकि रविवार और प्रमुख त्योहार पर मंदिर के पट बंद रहेंगे। प्रसाद के लिए अभी भी करना होगा भक्तों को इंतजार करना पड़ेगा। मानस गोस्वामी ने बताया कि प्रसाद, माला, चंदन, तुलसी दल वितरण पर अभी भी रोक रहेगी।

ये रहेगा दर्शन का समय

गोविंद देव जी मंदिर में सुबह 5 बजे से लेकर रात 8:15 बजे तक 7 झांकिया होती है। मौजूदा समय में मंदिर प्रबंधन ने सुबह 5 से 5:15 तक मंगला झांकी, सुबह 7:45 से 9 बजे तक धूप झांकी, 9:30 बजे से 10:15 बजे तक श्रृंगार झांकी, सुबह 11 से 11:30 बजे तक राजभोग, शाम 5 से 5:30 बजे तक ग्वाल झांकी, शाम 5:45 से 7 बजे तक संध्या झांकी, 8 से 8:15 बजे तक शयन झांकी होगी।