बाड़मेर : शनिवार को भी दिखी पुलिस की सख्ती, 879 लोगों पर कार्रवाई, वसूला 1.17 लाख जुर्माना

कोरोना कहर के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं और पुलिस सख्ती बरतते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर लगातार कारवाई कर रही हैं। बीते दिन शनिवार को जिले में 879 व्यक्तियों से कुल 1,17,400 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने बताया कि जिले में शनिवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 563 व्यक्तियों से 60,800 रुपए, उपखंड क्षेत्र बाड़मेर में 7 व्यक्तियों से 2600 रुपए जुर्माना वसूल किया।

साथ ही बायतु में 7 व्यक्तियों से 700 रुपए, चौहटन में 19 व्यक्तियों से 3100 रुपए, सेड़वा में 10 व्यक्तियों से 1800 रुपए, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 500 रुपए, शिव में 9 व्यक्तियों से 1300 रुपए, रामसर में 1 व्यक्ति से 200 रुपए, बालोतरा में 110 व्यक्तियों से 12,300 रुपए, धोरीमन्ना में 10 व्यक्तियों से 4200 रुपए तथा सिवाना में 138 व्यक्तियों से 29,900 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।

लॉकडाउन की सख्ती का असर ही हैं कि संक्रमण घटता जा रहा हैं और आंकड़ों में कमी देखी जा रही हैं। जिले में शनिवार को 167 नए पॉजिटिव आए। एक रोगी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक दिन में 536 रोगी ठीक होकर घर लौट गए। वहीं अस्पतालों में भी इसका असर दिख रहा है। जिला अस्पताल में इमरजेंसी समेत अन्य वार्डों में 16 बेड खाली है। ऑक्सीजन की डिमांड रोजाना 300 सिलेंडर कम हो चुकी है। इधर, जिले में बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। शनिवार को शिव निवासी आठ वर्षीय एक बच्चे की कोराेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले एक माह में बच्चों के पांच केस सामने आ चुके हैं। हालांकि चार बच्चे ठीक होकर घर भी लौट गए। अभी एक ही एक्टिव केस है।