दिल्ली : पैरोल पर बाहर आया था हत्या का आरोपी और गोद डाला छोटे भाई की पत्नी को चाकू

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक हत्या का आरोपी पैरोल पर बाहर आया था और उसने छोटे भाई की पत्नी को चाकू गोद डाला। गंभीर हालत में सोनिया (33) को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। आरोपी हत्या के मामले में जेल में बंद था। मई माह में उसे कोविड की वजह से पैरोल पर रिहा किया गया था। इसी माह उसे उसे सरेंडर करना था। आरोपी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वारदात के बाद आरोपी दिल्ली से भागने का प्रयास कर रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने पीड़िता के भाई मॉडल टाउन, पानीपत निवासी लोकेश उर्फ पिंटा की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पहचान नरेंद्र उर्फ सोनू (40) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बुराड़ी इलाके में सात सितंबर को सोनिया नामक महिला को फोन पर बात करने के दौरान उसके जेठ ने चाकू मार दिए थे। सोनिया अपने पति जितेंद्र के साथ रहती रहती है। आरोप है कि सात सितंबर को शाम को सोनिया घर पर अकेली किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसी दौरान नरेंद्र वहां पहुंचा। उसने सोनिया का हाथ पकड़ा। विरोध करने पर आरोपी भड़क गया। उसने किचन से चाकू लाकर सोनिया के पेट व अन्य जगहों पर हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।