बीकानेर : रेलवे क्रासिंग तोड़ ट्रेन से जा टकराई कार, तीन घायलों में एक गंभीर

बीकानेर में कानासर रेलवे क्रासिंग के पास रविवार सुबह एक हादसा देखने को मिला जहां एक कार रेलवे क्रासिंग तोड़ते हुए फ़िल्मी अंदाज में ट्रेन से जा टकराई जिसमें तीन युवक घायल हुए हैं और एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि कार चालक को नींद आने के कारण रेलवे क्रासिंग नजर नहीं आया और ट्रेन से जा भिड़े। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में थोड़ा वक्त लगा। दरअसल, अलसुबह की घटना होने के कारण घायलों को अस्पताल शिफ्ट करने में वक्त लगा। पुलिस ने ही जैसे-तैसे इन लोगों को अस्पताल पहुंचाया। तीनों घायलों को यहां पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर भर्ती कराया गया है।

बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि सुबह कानासर रेलवे क्रासिंग पर ये हादसा हुआ है। बीकानेर की ओर आ रही एक ट्रेन से कार काफी तेज गति से टकराई। इस क्रासिंग पर गेट बंद था, इसके बाद भी काफी तेज गति से यह कार फाटक को तोड़ते हुए सीधे ट्रेन से जा टकराई। ट्रेन भी तेज गति में थी, ऐसे में काफी दूर तक कार को घसीटते हुए ले गई। इस कार में जोधपुर के अशोक मेघवाल,प्रेम सिंह राजपूत और हीराराम सवार थे। तीनों को गंभीर चोटे आई है लेकिन हीराराम ज्यादा गंभीर है। जोधपुर के बालेश्वर के आसपास तीन अलग अलग गांवों में रहने वाले इन युवकों के परिजनों को सूचित किया गया है।