हनुमानगढ़ : ऊंट गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कार पर पलटी रोडवेज बस, गई चार लोगों की जान

हनुमानगढ़ के गांव परलीका में बीती शाम बेहद दर्दनाक और भीषण हादसा देखने को मिला जिसमें बस स्टैंड के पास ऊंट गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बस एक कार से जा भिड़ी और उसपर पलट गई जिससे कार में सवार चार लोगों की जान चली गई। हादसा इतना बुरा था कि कार पिचक गई और कार सवार लोगों की लाशों को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। कार में 5 सवारियां थीं। एक की हालत गंभीर है। उसे नोहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे की सूचना मिलते ही गोगामेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। जेसीबी की सहायता से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से नोहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक और घायल अधेड़ उम्र के हैं। बस हनुमानगढ़ डिपो की है तथा भादरा से हनुमानगढ़ जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। भादरा की तरफ से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस को परलीका बस स्टैंड पर रुकना था। बस स्टैंड से करीब 200 मीटर पहले सामने से आ रहे ऊंट गाड़ी को बस ने ओवरटेक किया। इसी दौरान ऊंट गाड़ी के पीछे आ रही तेज रफ्तार कार से बस भिड़ गई। कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के समय बस में करीब 35 सवारियां थीं। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल सभी को संभाला। बस की सवारियों को बाहर निकला गया। बस में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है।

घटना के बाद मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। हालांकि एक घायल की जेब से मिले आधार कार्ड में हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के गांव भोड़ी का पता है। पुलिस इस आधार कार्ड के आधार पर फिलहाल मृतकों के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे में घायल व्यक्ति अभी कोई जानकारी देने की स्थिति में नहीं है।