सिनेमा जगत की
मशहूर जोड़ियों में शुमार अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय;सात साल
बाद एक बार फिर मणि रत्नम की फिल्म से बड़े परदे पर;वापसी करने जा रहे हैं।
अभि और ऐश इससे पहले मणि के साथ फिल्म गुरु और रावण में काम कर चुके हैं।
अभि
और ऐश की जोड़ी सभी को बहुत पसंद है और जल्द ही ये दोनों साथ आने वाले हैं
ये खबर इनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबर है। अभि और ऐश बहुत सी फिल्मों
में साथ काम किया है जैसे- कुछ न कहो, गुरु, रावण, उमराओ जान, धूम-2, ढाई
अक्षर प्रेम के, रावण, सरकार राज आदि।
ऐश्वर्या
राय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मणि रत्नम की फिल्म इरुवर से ही की
थी। इरुवर एक तमिल फिल्म थी। अभि और ऐश आखरी बार फिल्म रावण में साथ आए थे।
अभिषेक आखरी बार 2016 में प्रदर्शित फिल्म हाउसफुल-3 में नज़र आए थे
और;ऐश्वर्या हाल ही में आई फिल्म `ए दिल है मुश्किल` में नज़र आई थी।