दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान नई दिल्ली सीट पर तनाव बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पत्थर से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
AAP का आरोप
AAP ने दावा किया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा: 'हार के डर से बौखलाई बीजेपी। अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया। लेकिन बीजेपी के इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इसका करारा जवाब देगी।' प्रवेश वर्मा का पलटवार
वहीं, बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने AAP के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उल्टा उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ाई गई। वर्मा ने दावा किया कि इस घटना में एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया, जिसकी टांग में चोट आई है। प्रवेश वर्मा ने कहा, अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने मेरे समर्थक को टक्कर मारी है। घायल कार्यकर्ता को इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल ले जाया गया है। राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप
चुनाव प्रचार के बीच इस घटना ने राजनीति को और गर्मा दिया है। जहां AAP ने इसे बीजेपी की हार की बौखलाहट बताया, वहीं बीजेपी ने इसे AAP की चाल करार दिया। दोनों दलों के इन आरोपों ने दिल्ली की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। चुनावी माहौल और आरोप-प्रत्यारोप के बीच जनता के रुख पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।