चित्तौड़गढ़ : झोपड़ी में लगी आग और खाट पर लेटी महिला जली जिंदा, लकवा से थी बीमार

चंदेरिया थाना क्षेत्र के रोलाहेड़ा गांव में सोमवार को एक झोपड़ी में आग लग गई। खाट पर लेटी महिला आग में जल गई। वह लकवा की बीमार होने से न भाग सकी न चिल्ला सकी। पुलिस ने शव का मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। चंदेरिया के कार्यवाहक थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रोलाहेड़ा निवासी 45 वर्षीय नोजीबाई पत्नी मांगीलाल भील घर में लोहे के पलंग पर लेटी थी। झोंपड़ी में आग लग गई। महिला कुछ समय से लकवा पीड़ित है। मांगीलाल के घर से लपटें उठती देख पड़ोसी दौड़ पड़े।

आग बुझाने का प्रयास भी किया पर सफल नहीं हुए। फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक महिला समेत सब कुछ जल चुका था। सूचना पर चंदेरिया थाना पुलिस व गंगरार डिप्टी कमल जागिड़ भी पहुंचे। मांगीलाल भील मजदूरी पर गया हुआ था। उसके दो बेटे भी काम पर गए थे।

घर में दोपहर के समय नोजी के अलावा कोई नहीं था। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मांगीलाल के अनुसार घर में पत्नी के इलाज के लिए रखे 40 हजार रुपए व बाइक भी खाक हो गई। नोजी को दो साल पहले लकवा हो गया था तब से वह घर में ही खाट पर रहती थी। आग लगी तब झोंपड़ी के ऊपर लकड़ी की छत, पास में पति का बिस्तर व एक बाइक पड़ी थी। बाइक के पेट्रोल व बिस्तरों से आग तेज होकर महिला के पलंग तक फैल गई। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पति ने पुलिस को रिपोर्ट दी।