चेतावनी देने पर भी नहीं रुका पकिस्तान से आया घुसपैठिया, बीएसएफ के जवानों ने गोली मार किया ढेर

भारत-पकिस्तान की सीमा पर आए दिन घुसपैठिये ताक लगे रहते हैं और तारबंदी फांद कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करते हैं। ऐसे में बीएसएफ के जवान गश्त लगते हुए इन घटनाओं को बढ़ने से रोकते हैं। ऐसी ही एक घटना बाड़मेर सेक्टर में बाखासर क्षेत्र में हुई जहां एक पाकिस्तानी घुसपैठीया भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था और बीएसएफ के जवानों द्वारा चेतावनी देने पर भी नहीं रुका और आगे बढ़ता ही गया। इस पर उन्होंने गोली मार उसे वहीं पर ढेर कर दिया।

बाड़मेर जिले के बाखासर में पाकिस्तान से सटी सीमा पर शुक्रवार रात गश्त के दौरान बीएसएफ के जवानों ने तारबंदी के पास कुछ हलचल देखी। पास जाकर देखने पर पता चला कि एक युवक सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जवानों ने उसे वहीं रुकने को कहा। लेकिन चेतावनी को दरकिनार कर वह भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ता रहा। इस पर उन्होंने उसे बार-बार चेतावनी दी कि वह जहां है वहीं हाथ ऊपर करके खड़ा हो जाए।

बाड़मेर सेक्टर में शुक्रवार देर रात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।लेकिन युवक के नहीं मानने पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली लगते ही पाकिस्तानी युवक वहीं पर ढेर हो गया। युवक के पास कुछ पाकिस्तानी रुपए मिले हैं। अब बीएसएफ बाड़मेर सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर शव को वापस सौंपने की प्रक्रिया शुरू करेगी।

उल्लेखनीय है कि भारत-पाक सीमा पर भारत की तरफ से तारबंदी की हुई है। साथ ही तारबंदी के साथ-साथ फ्लड लाइट लगाई हुई है। ऐसे में रात के अंधेरे में भी सीमा पर होनी वाली प्रत्येक हलचल बीएसएफ के जवानों को साफ नजर आ जाती है।