मिलिए उस पाकिस्तानी फैन से जो हार के बाद रोने लगा था, वीडियो हुआ था वायरल

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ एक मैच नही होता बल्कि दोनों मुल्कों में रहने वाले लोगों की भावनाएं इससे जुड़ी होती है। यही वजह है जब मैच में कोई टीम हार जाती है तो उस देश का माहौल ग़मज़दा सा हो जाता है। ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान भी देखा गया। रविवार को खेले गए विश्व कप के मैच में पाकिस्तान को भारत से करारी का सामना करना पड़ा था। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को 89 रनों से शिकस्त दी। विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह लगातार सातवीं हार है।

इस हार के बाद पाकिस्तान के एक क्रिकेट फैन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान का यह क्रिकेट फैन काफी नाराज दिखा और अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला। मैच खत्म होने के बाद वह स्टेडियम से बाहर रोते हुए निकला। उसने कहा- ''मुझे पता चला है कि कल रात ये बर्गर खाते खा रहे थे पीजा खाते रहे थे। इनसे क्रिकेट छुड़वाओ और दंगल लड़वाओ। इनसे कहो दंगल लड़े। मतलब कोई फिटनेस नहीं, हम लोग इनसे इतनी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं। ये लोग बर्गर खा रहे हैं। पीजा खा रहे हैं।''

एक अन्य वीडियो में वह फैन कह रहा है, ''ओ भाई मुझे मारो... हम यहां पर क्या करने आए हैं? हम इनको सपोर्ट करने आते हैं। हम सपोर्ट करेंगे। लेकिन प्यार दोनों जगह से होता है। ऐसे प्यार नहीं होता। 119 रन के बाद एक दम से वक्त बदल दिया। जज्बात बदल दिए। जिंदगी बदल दी। 119 पर इतनी अच्छी पार्टनरशिप थी।''

चलिए आज हम आपको बबताते है आखिर कौन है यह पाकिस्तानी फैन

दरअसल जिस पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम मोमिन साक़िब है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जो जानकारी उनके बारे में मिली है उसके मुताबिक वह खुद को एक्टिविस्ट, पब्लिक स्पीकर, एक्टर, सोशल वर्कर, एजुकेशनलिस्ट और एंटरटेनर बताते हैं। साक़िब के नाम किंग्स कॉलेज लंदन की लंदन स्टूडेंट यूनियन में पहले ग़ैर-यूरोपीय अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह कॉलेज काउंसिल के भी सदस्य रह चुके हैं। वह क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और जब पाकिस्तान ने भारत चैंपियन्स ट्रॉफी में हराया था तब भी उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।