राजस्थान के जालौर में भीषण सड़क हादसा, दंपति‍ सहित 3 की मौत

राजस्थान के जालौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दंपति सहित 3 लोगों की मौत हो गई। दंपति अपने बेटे के होने वाले ससुराल जा रहे थे। उन्होंने किराए की कार ली थी और रावतसर की ओर आ रहे थे। भारतमाला से उतरने के बाद पल्लू थाना क्षेत्र के दुधली गांव में ओवरटेक करते वक्त उनकी कार का ट्रॉला से आमने-सामने टकराव हो गया। हादसे के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया और ट्रॉला को वहीं छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पल्लू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया।

दंपति अपने बेटे के ससुराल जा रहे थे


जालौर निवासी लक्ष्मीनारायण पटवा अपनी पत्नी के साथ बेटे के होने वाले ससुराल में मिलने के लिए किराए की गाड़ी से रावतसर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का हादसा हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। इस हादसे में दंपति के साथ-साथ कार चालक गंगाराम की भी मौत हो गई। दुर्घटना में मारे गए लोग लक्ष्मीनारायण पटवा, उनकी पत्नी राजू देवी और चालक गंगाराम थे। पल्लू पुलिस ने शवों को पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। सड़क से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।

हादसे के बाद ट्रॉला ड्राइवर फरार

पल्लू थाना के एएसआई परमिंदर ने बताया कि ट्रॉला और कार के बीच हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कार में एक महिला सहित दो लोगों के शव पड़े थे। शवों को पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया और दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पासबुक पर लिखे नंबर से हुई श‍िनाख्‍त


पल्लू पुलिस मृतकों की पहचान करने के प्रयास में जुटी थी। इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त कार में एक बैंक पासबुक मिली, जिस पर लिखे गए नंबर पर कॉल किया गया। कॉल करने पर मृतकों के परिजनों ने उनकी पहचान की और पुलिस को उनके नाम और पते प्रदान किए। जालौर से पल्लू आने में परिजनों को 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है। परिजनों के आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।