बीकानेर : फिर शर्मसार हुई मानवता, पैदा होते ही अस्पताल के सामने फेंक गए नवजात, कांट रही थी चींटिया

बीकानेर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक नवजात को उसके मां-बाप PBM अस्पताल के सामने फेंक गए। बच्ची को चींटिया काट रही थी और चारों तरह आवारा कुत्ते काट रहे थे। उसके रोने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली एक महिला आई। उसने PBM अस्पताल में काम करने वाले अपने परिचित को फोन किया। तब जाकर उसे चाइल्ड हॉस्पिटल की नर्सरी पहुंचाया गया। इस बच्ची ने शनिवार को ही जन्म लिया है। PBM अस्पताल में उसका जन्म होता तो शरीर पर टैग लगा होता। चिकित्सकों की मानें तो नवजात को या तो घर या फिर किसी निजी नर्सिंग होम से लाकर यहां छोड़ा गया है। आमतौर पर पुलिस भी ऐसे मामलों में जांच नहीं करती। यह पता लगाने का प्रयास ही नहीं होता कि बच्ची को छोड़कर कौन गया है?

PBM अस्पताल में सामाजिक कार्य करने वाले रमेश व्यास ने बताया कि शनिवार शाम कोई PBM अस्पताल अधीक्षक डॉ। परमेंद्र सिरोही के पुराने निवास के पास नवजात को छोड़ गया। बच्ची ने कुछ घंटे पहले ही जन्म लिया था। समय से महिला नहीं पहुंचती तो आवारा कुत्ते भी खा सकते थे। व्यास ने बताया कि जब बच्ची को वहां से उठाया गया तो कई आवारा कुत्ते आसपास चक्कर काट रहे थे। उसके शरीर पर चींटियां चढ़ चुकी थीं। उसके शरीर पर चींटियों के काटने के निशान भी थे। PBM अस्पताल के नर्सिंग स्टॉफ डॉ। सुशील कुमार, हरिकिशन राजपुरोहित और संदीप ने मिलकर इस बच्ची को चाइल्ड हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। वह एकदम स्वस्थ है।