जयपुर : भांजे ने दिया अपने ही मामा को धोखा, प्लॉट के फर्जी कागजात बनाकर उठाया बैंक से लोन

जयपुर में रिश्तों के बीच धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं जहां भांजे ने ही अपने मामा को धोखा दिया और प्लॉट के फर्जी कागजात बनाकर बैंक से लोन उठा लिया। इस मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से ठग को एक दिन का रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एएसआई रामकिशन, कांस्टेबल प्रदीप व कैलाशचंद की टीम को आरोपी मनोज सोनी की तलाश में लगाया गया। तब लगातार पीछा कर पुलिस टीम ने फरार मनोज को दौसा में बांदीकुई से पकड़ा। बताया जा रहा है कि पहले मनोज जयपुर में ही रहता था। वह कई जगहों पर पत्रकार बनकर भी वसूली और धोखाधड़ी कर चुका है।

ब्रह्मपुरी थानाप्रभारी भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज सोनी (27) नीलगरों का मोहल्ला, सिंकदरा, दौसा का रहने वाला है। उसके खिलाफ राधिका सोनी ने ब्रह्मपुरी थाने में 2019 में एक मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आरोपी मनोज सोनी उनका रिश्ते में भांजा लगता है। उसने राधिका सोनी के प्लॉट का फर्जी पट्‌टा बनाकर बैंक से सात लाख रुपए का लोन उठा लिया। इसके बाद वह फरार हो गया। ठगी का पता चलने पर राधिका सोनी और उनके पति ने मुकदमा दर्ज करवाया। लेकिन वह फरार ही रहा।