भीलवाड़ा : कार का शीशा तोड़कर दिनदहाड़े हुई 14 लाख की लूट, बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहे थे कर्मचारी

शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े 14 लाख की लूट हुई जिसमें ज्वेलरी शोरूम के 2 कर्मचारी रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे थे और रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार 4 बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उनसे बैग छीन लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस द्वारा मार्ग पर लगाए गए सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही दोनों कर्मचारियों से भी इस वारदात को लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें दो बाइकों पर 4 बदमाश दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर चारों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार दोपहर 12:42 बजे शोरूम के कर्मचारी करीब 14 लाख रुपए लेकर कार से बैंक में जमा कराने जा रहे थे। यहां से निकलते ही दो बाइक पर आए 4 लुटेरों ने कार रुकवाई। इसके बाद रकम लूटकर ले गए। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित डीपी ज्वेलर के कर्मचारी भैरूलाल कुमावत और भगवतीलाल शोरूम से 14 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे।

कर्मचारी पुर रोड स्थित एसके प्लाजा बिल्डिंग में आईसीआईसीआई बैंक के लिए निकले थे। शोरूम से करीब 200 मीटर ही आगे राजेंद्र रोड पर कुल्हड़ चाय स्टॉल के सामने पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार होकर 4 नकाबपोश आए। कार को रुकवाया। दो बदमाशों ने कार का कांच तोड़ा। फिर कर्मचारी के गोद में रखा रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।