RPSC ने स्थगित की RAS-2021 में आवेदन की प्रक्रिया, नई तारीख की घोषणा होगी जल्द

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 के 988 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू होनी है जिसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी। लेकिन RPSC ने इसमें आवेदन की प्रक्रिया को तकनीकी कारणों के चलते स्थगित किया हैं और नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बुधवार से आवेदन नहीं होंगे। इस संबंध में आयोग ने मंगलवार को आदेश जारी किए। आयोग अध्यक्ष डॉ। भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कुछ तकनीकी परेशानियों की वजह से आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है। यह समस्या दूर होते ही दो-तीन दिन में ही आवेदन की नई तिथि जारी कर दी जाएगी।

ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी पहली बार होंगे शामिल

आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में EWS (इकोनॉमिक वीकर सेक्शन) अभ्यर्थी के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है। नियमानुसार इसके अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत दी जाएगी। इनके पदों का विवरण भी अलग कॉलम में जारी किया गया है।

200 अंकों का होगा पेपर

आरएएस प्री-2021 का पहला पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। आयोग द्वारा जारी परीक्षा योजना एवं पाठयक्रम में ये जानकारी दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है।