हरियाणा में 20 फीसदी से ऊपर गई संक्रमण दर, 9558 नए मामलों के साथ 61620 हो गए सक्रीय मामले

कोरोना के इस दौर में तीसरी लहर का कहर जारी हैं जहां हर दिन आंकड़ों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हरियाणा में बीते दिन कोरोना संक्रमण दर 20 फीसदी से ऊपर थी जिसके चलते प्रदेश में 9558 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में गुरुग्राम में 2, फरीदाबाद में 1, हिसार में 1, करनाल में 1, कैथल में 1 शख्स शामिल है। सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल भी कोरोना संक्रमित हैं। यह जानकारी उन्होंने ट्विट करके दी।

कोरोना के नए केस आने पर 20 जनवरी को पॉजिटिविटी दर 20.10 प्रतिशत तक पहुंच गया। जबकि 19 जनवरी को प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 19.99 प्रतिशत रहा। 18 जनवरी को यह 21.30 प्रतिशत था। पिछले दिनों की तुलना में गुरुवार को एक ही दिन में मरने वालों की संख्या आधी है। प्रदेश में 19 जनवरी को 12 मौतें एक ही दिन में हुई। इससे पहले 17 जनवरी को 12 लोगों की मौत एक ही दिन में हुई थी। ऐसे में अब तक जनवरी माह में 78 मौतें हो चुकी है। प्रदेश में अब तक 10,142 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

प्रदेश में कुल एक्टिव केस 61,620 हो गए हैं। ओमिक्रॉन का एक ही केस एक्टिव है। प्रदेश में 867 लोग प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों के आईसीयू में दाखिल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम के 305 मरीज हैं। फरीदाबाद के 81 लोग आईसीयू और वेंटीलेंटर पर हैं। प्रदेश में 19,998 में से 19,131 वेंटीलेटर अभी भी खाली हैं।

देश में कोरोना : 3.47 लाख मिले नए संक्रमित, जबकि 701 लोगों की हुई मौत

देश में गुरुवार को 3,47,254 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 701 लोगों की मौत हुई है। देश में पिछले 4 दिनों से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 17 जनवरी को देश में 310 मौतें हुई थी। वहीं, 4 दिन बाद गुरुवार को यह संख्या 2 गुने से भी अधिक हो गई। फिलहाल देश में 20.12 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 20 लाख के पार पहुंचा है। कुल एक्टिव केस ने 31 दिसंबर को 1 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से महज 21 दिन में कुल एक्टिव केस 20 गुना हो गए हैं।