कोटा : कोविड अस्पताल में 25 की मौत जबकि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 5, मिले 950 नए कोरोना संक्रमित

सख्त लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार सामने आ रहा हैं और लोग कोरोना का शिकार होते जा रहे हैं। बुधवार को स्टेट से जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 3528 सैंपल की जांच में 950 नए कोरोना संक्रमित आए है। यानि 26% संक्रमण दर से लोग कोरोना की चपेट में आए है। जबकि कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हुई है। कोविड अस्पताल में बीते 24 घण्टे में 25 पॉजिटिव, निगेटिव, सस्पेक्टेड मरीजों ने दम तोड़ा है। यानि हर घंटे में एक मरीज की सांस टूटी है। जबकि सरकारी रिकॉर्ड में मरने वालों की संख्या 5 ही बताई है। लगातार हो रही मौतों से किशोरपुरा श्मशान पर अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है। श्मशान में जगह कम पड़ने लगी है। पास-पास शव जलाने पड़ रहे है।

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। अबतक कुल 5,81241 सैम्पल जांच में 50,641 लोग संक्रमित मिल चुके है। इनमें से 42,643 मरीज रिकवर्ड हो चुके। 7644 एक्टिव केस है। बुधवार को 481 मरीज रिकवर्ड हुए। संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पतालों में सीमित संसाधन कम पड़ गए है। अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी है। उन्हें बेड व ऑक्सीजन नसीब नहीं हो रहे है। इन हालातों में मेडिकल स्टाफ भी काम के बोझ से बेहाल है।

राजस्थान : 8 लाख से ज्यादा हुए कुल संक्रमित, मिले 16384 नए मामले, 164 ने गंवाई जान

राजस्थान में कोरोना अपना कहर बरसाते हुए हर दिन मौतों का रिकॉर्ड बना रहा हैं। बीते दिन बुधवार की बात करें तो 164 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं और 16,384 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 12,840 लोग रिकवर भी हुए है। इन आंकड़ों के बाद राजस्थान में 8 लाख से ज्यादा कुल संक्रमित हो गए। छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान 10वां राज्य बन गया। बीते 6 दिन के अंदर राज्य में कोरोना के एक लाख नए मरीज सामने आए है। बुधवार को कुल 77032 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 16,384 पॉजिटिव मिले है। इस कारण पॉजिटिविटी रेट 21.26% रही। जिलेवार पॉजिटिविटी रेट देखें तो बुधवार को 18 जिले ऐसे रहे जहां संक्रमण की दर 20 फीसदी से ऊपर रही। सबसे ज्यादा संक्रमण दर अलवर में 34 फीसदी दर्ज हुई, जबकि सबसे कम जालौर में 2 फीसदी। जालौर में आज 1932 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 38 ही पॉजिटिव निकले।