दिल्ली : 0.13 फीसदी संक्रमण दर के साथ सामने आए 93 नए कोरोना मामले, दो की मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमता नजर आ रहा हैं जहां बीते दिन शुक्रवार को 0.13 फीसदी संक्रमण दर के साथ 93 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जबकि दो मरीजों ने संक्रमण से जान गंवाई है। इस दिन 407 लोग स्वस्थ हुए। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 73,565 जांच की गई। कुल जांच में आरटीपीसीआर प्रणाली से 51,317 और रैपिड एंटीजन से 22,248 टेस्ट हुए। अभी तक दो करोड़ 16 लाख 3 हजार नमूनों की जांच हो चुकी हैं। कंटेनमेंट जोन 1041 है।

कुल संक्रमितों की संख्या 14,34,374 हो गई हैं। इनमें से 14,08,350 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण से अब तक कुल 24,983 मौतें हुई हैं। मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। 1041 सक्रिय मामले हैं। इनमें से अस्पतालों में 623 रोगी भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 11 और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में एक रोगी है। होम आइसोलेशन में 313 मरीजों का इलाज चल रहा है।

भारत में घटकर 5 लाख से कम हुआ एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक नए मामलों के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गई है। इस दौरान 57,477 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। लगातार 51वें दिन रोजाना ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4,95,533 हो गए हैं। सक्रिय मामलों को लेकर राहत भरी खबर यह है कि 97 दिनों के बाद यह आंकड़ा 5 लाख से कम दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान 738 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले कुल मामलों का सिर्फ 1.62% ही हैं। देश भर में अब तक 2,96,05,779 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। बीमारी से रिकवरी दर बढ़कर 97.06% हो गई है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है।