बीकानेर : लगातार कम हो रही नए संक्रमितों की संख्या, गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में आए 89 पॉजिटिव

कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन संक्रमण का आंकड़ा घटता दिखाई दे रहा हैं। बीकानेर में आज सुबह की रिपोर्ट में 100 से नीचे आंकड़ा आया जो सुखद खबर हैं। गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में 89 पॉजिटिव केस आए हैं। कुछ दिन पहले तक एक सैटेलाइट अस्पताल में 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे थे, वहीं गुरुवार को दोनों में मिलाकर 38 पॉजिटिव है। खास बात यह है कि बीकानेर के दोनों सैटेलाइट अस्पतालों में पॉजिटिव तेज गति से कम हो रहे हैं। बीकानेर में पॉजिटिव का आंकड़ा कम होने के साथ ही पीबीएम अस्पताल के साथ प्राइवेट हास्पिटल्स में भी कोरोना रोगियों की संख्या में कमी आई है। एक्टिव केस भी अब तीन हजार के आसपास रह गए हैं, जो कभी दस हजार के पास पहुंच गए थे।

यह संख्या कम होने से गंगाशहर व जस्सूसर गेट क्षेत्र में कोरोना कम होने की उम्मीद की जा सकती है। शहर के जिन क्षेत्रों में कोरोना अभी भी चिंताजनक स्थिति में है, उनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी व उसके आसपास की कॉलोनियां है। पीबीएम अस्पताल के कोविड ओपीडी व टीबी चेस्ट विभाग में हुई जांच में 41 पॉजिटिव केस गुरुवार सुबह आए हैं। शहर की डिस्पेंसरीज में भी पॉजिटिव अब नाम मात्र रह गए हैं। जिसमें दो नंबर डिस्पेंसरी में सर्वाधिक पांच रोगी मिले हैं जबकि छह नंबर में, तीन नंबर, एक नंबर डिस्पेंसरी में एक-एक पॉजिटिव केस है। उधर, मिल्ट्री अस्पताल में दो संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट शाम तक आने की उम्मीद है हालांकि सुबह अक्कासर में एक पॉजिटिव मिला है।