प्रेरणा स्त्रोत बनी कोरोना से इस 85 वर्षीय बुजुर्ग की जंग, 3 महीने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहकर पाई जीत

कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर सामने आई जिसमे संक्रमण ने कई जान लेकर परिवारों को उजाड़ दिया। हांलाकि कई ऐसे मामले भी सामने आए जहां लोगों ने अपनी हौसले व हिम्मत से महामारी का मुकाबला किया और जीत पाई। आज इस कड़ी में हम आपको राजस्थान के कोटा का एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जहां 85 वर्षीय बुजुर्ग ने 3 महीने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहते हुए कोरोना पर जीत पाई हैं।

रिटायर्ड टीचर उम्मेद सिंह सूरी (85) दो बार कोरोना पॉजिटिव हुए। पहली बार में हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं पड़ी। लेकिन दुबारा पॉजिटिव आए तो हॉस्पिटल में भर्ती होने पड़ा। HRCT में स्कोर 21/25 था। इन्हें हॉस्पिटल में हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखा गया। एक माह अस्पताल में भर्ती रहकर एक पल भी हिम्मत नहीं हारी। उनके पुत्र डॉ आईपी सूरी ने बताया कि पिता के बाद परिवार में सभी पॉजिटिव हो गए। एक के बाद एक ठीक भी हो गए लेकिन पिता की उम्र अधिक होने से उन्हें ठीक होने में समय लगा।

एक माह भर्ती रहने के बाद ठीक होने पर पिता घर पर आए, लेकिन काफी कमजोरी आ गई थी। उन्हें ऑक्सीजन पर रखना पड़ा। वो तीन माह तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहे। अभी फिजियोथैरेपी चल रही है। ऐसे हालातों में उन्होंने कभी भी अपने आप को कमजोर नहीं समझा ना ही किसी को उदास किया हो, हमेशा जिंदादिल इंसान बने रहे। एक हाथ व एक पैर में लकवा है, वॉकर से चलते हैं, लेकिन हिम्मत ऐसी है कि खुद ही स्ट्रेचर पर बैठने का प्रयास करते थे।